पीड़ित महिला का सहयोग करने पर आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट के परिवार मिली जान मारने की धमकी एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र
पीड़ित महिला का सहयोग करने पर आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट के परिवार मिली जान मारने की धमकी एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र

 



लोनी।एक सप्ताह पुर्व दिल्ली की रहने वाली पीड़ित महिला ने आम आदमी पार्टी की नेता से सहयोग लिया था पीड़ित महिला त्रिवेनी को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकल दिया था। पीड़ित की मदद करने पर मिली पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी।



 


 


जानकारी के मुताबिक  त्रिवेनी नाम की पीड़ित महिला आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट के पास अपने मयंक पक्ष के साथ आई और कहने लगी की मेरे पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है मैडम जी आप मेरी मदद करो । तब हमने थाना लोनी में फोन किया।और पुलिस ने आरोपी पति चरनजी लाल पुत्र पूसी लाल कश्यप निवासी संगम विहार लोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 151 में बंद कर दिया। इसी बात को लेकर चिरंजीलाल ने मुझे विश्वास मेरे को जान से मारने की धमकी दी।और मेरे परिवार के सदस्यों को असामाजिक तत्वों से इशारे करके चेन्नई करवा रहा है। इसलिए अगर मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार चिरंजीलाल होगा। और मेरे व मेरे परिवार को कोई किसी प्रकार की जान माल का खतरा न हो इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को न्याय के लिए शिकायत पत्र दूगी। क्योंकि चिरंजीलाल
 एक आवरा किस्म का आदमी है जो कभी भी किसी भी तरह से ही है हम लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।आज बहसपति बार को आम आदमी पार्टी की महिला पदाधिकारी के साथ मिलकर भावना बिष्ट ने गाजियाबाद एसएसपी के यहां जाकर शिकायती पत्र देकर चिरंजीलाल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। 


डॉक्टर छवि यादव प्रदेश उपाध्यक्ष 
भूतपूर्व जॉन कोऑर्डिनेटर विभा सिंह 
भूतपूर्व जिला सचिव नीलम शुक्ला जी पीड़ित परिवार सहित मौजूद थे


*आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट लोनी*